समाचार चक्र संवाददाता
लिट्टीपाड़ा । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार को सिमलोंग ओपी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव में पुलिस ने लोंग रेंज पेट्रोलिंग (एलआरपी) अभियान चलाकर गांव का जायजा लिया एवं ग्रामीणों को जागरूक किया गया। एलआरपी अभियान का नेतृत्व सिमलोंग ओपी प्रभारी सत्यदेव ने किया।
उन्होंने बताया अभियान के तहत ओपी क्षेत्र के जापानी, मोहनपुर, सहानी, बड़ा एवं छोटा घाघरी, लीलातारी, सहित अन्य गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों को गांवों को अपराध मुक्त बनाने, महिला उत्पीड़न को रोकने व साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक किया। साथ ही उन्होंने गांव में किसी भी अनजान व्यक्ति को गांव में पनाह नही देने। बाहरी लोगों का गांव में अगर कोई गतिविधि करता है तो 100 डायल के जरिए पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को मानव तस्करी को रोकने के लिए जागरूक करते हुए कहा अगर गांव में कोई व्यक्ति बाहर में काम दिलाने का लालच देकर गांव के बहु बेटी को ले जाने की बात करे तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दे पुलिस करवाई करेगी।