पाकुड़ । जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का पांचवा मैच में शनिवार को पाकुड़ स्पोर्ट्स एकेडमी ने किंग्स इलेवन जूनियर को 186 रनों से हरा दिया।
पाकुड़ स्पोर्ट्स एकेडमी के कप्तान अर्जुन गोस्वामी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और सुशांत कुमार सिन्हा के 94 रनों की धुआंधार पारी के बदौलत 25 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
वहीं सुशांत ने अपनी पारी में 7 छक्के और 8 चौके लगाए। वहीं 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन जूनियर की पूरी टीम 37 रनों पर ही ढेर हो गई। वहीं सुशांत कुमार सिन्हा एवं सनी यादव ने तीन-तीन विकेट हासिल किया। इस तरह पाकुड़ स्पोर्ट्स एकेडमी ने यह मैच 186 रनों से जीत लिया। सुशांत कुमार सिन्हा को ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। आशुतोष यादव एवं आयुष वर्मा ने अंपायर एवं स्कोरर की भूमिका शेषनाथ ने निभाई।
मौके पर पाकुड़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव वीरेंद्र पाठक, उपाध्यक्ष प्रणय तिवारी, कोषाध्यक्ष गणपत सिंह, पाकुड़ स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रशिक्षक रणवीर सिंह रानू, सह प्रशिक्षक पिंकू मंडल, टीम मैनेजर प्रीतम सिंह, सनी कुमार, नरेश मध्यान आदि मौजूद थे।
उधर चौथे मैच में शुक्रवार को पाकुड़ स्पोर्ट्स एकेडमी ने कैप को 6 विकेट से हराया था। कैप ने महज 104 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे पाकुड़ स्पोर्ट्स एकेडमी ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इससे पूर्व महेशपुर के क्रिकेटर अमिताभ सिंह के आकस्मिक निधन पर एक मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।