समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में आयोजित अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में बुधवार को पाकुड़ स्पोर्ट्स एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में राइजिंग क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 139 रन बनाएं। पाकुड़ स्पोर्ट्स अकैडमी ने 26.2 ओवर में ही 8 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
वहीं राइजिंग क्रिकेट क्लब की ओर से नईम ने सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली। जबकि पाकुड़ स्पोर्ट्स एकेडमी के गेंदबाज प्रियांशु कुमार ने 29 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। पाकुड़ स्पोर्ट्स एकेडमी के ऑलराउंडर प्रियांशु ने 39 एवं सुशांत कुमार सिन्हा ने नाबाद 33 रनों की शानदार पारी खेली। ऑल राउंडर प्रियांशु कुमार को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
मौके पर एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र पाठक, उपाध्यक्ष प्रणय तिवारी, कोषाध्यक्ष गणपत सिंह, पाकुड़ स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रशिक्षक रणवीर सिंह उर्फ रानू, सह प्रशिक्षक पिंकू मंडल, टीम मैनेजर प्रीतम सिंह, सनी कुमार, नरेश मध्यान आदि मौजूद थे।