समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पाकुड़ एक बार फिर वासेपुर बनने से बच गया। पुलिस की सक्रियता से बड़ी संभावित घटना टल गया। फिर भी पुलिस को कुख्यात अपराधियों में शामिल पंकज लाला और रोशन कुमार यादव पर नजर रखनी होगी। पुलिस ने ग्रामीण इलाकों के कोयला और पत्थर व्यवसाईयों से रंगदारी वसूलने के लिए किसी भी संभावित घटना को अंजाम देने से पहले गैंग का भंडाफोड़ कर दिया। यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि भी माना जा सकता है। लेकिन यह गैंग कितनी खतरनाक है, इसका भी अंदाजा होना चाहिए। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अपराधियों में स्थानीय ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्य यानी बिहार से भी अपराधी गैंग में शामिल है। पाकुड़ में अपराधियों के गैंग में बाहर के अपराधी पैर पसारने लगे हैं। यूं कहे की पैठ जमाने की भी कोशिश किया जा रहा है। पुलिस ने 28 फरवरी को गुप्त सूचना पर नगर थाना से महज एक किलोमीटर दूर तलवाडांगा से रिवाल्वर और जिंदा कारतूस के साथ चार अपराध कर्मियों को धर दबोचा था। इस दौरान दो अपराधी मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस के मुताबिक अपराधियों का यह गैंग ग्रामीण क्षेत्र के कोयला और पत्थर व्यापारियों को हथियार दिखाकर डरा धमका रहा था। कारोबारियों के ऊपर फायरिंग कर भय का माहौल बनाकर रंगदारी वसूलने की योजना थी। जिन चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उनमें तलवाडांगा के ही देवराज सरकार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुमारपुर गांव के विमान राजवंशी, लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के कन्हाई कुमार साह एवं गौरी शंकर साह शामिल हैं। वहीं मौके से फरार पंकज लाला और रोशन कुमार यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।सूत्रों के मुताबिक पंकज लाला साहिबगंज जिले के कुख्यात अपराधियों में शामिल हैं। जबकि रोशन कुमार यादव बिहार के भागलपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो रोशन कुमार यादव हत्या का भी आरोपी रहा है।
पंकज और रौशन की गिरफ्तारी जरूरी
गिरफ्तार चार आरोपियों ने पंकज और रोशन को साथ में मिलाया था। ताकि कारोबारियों को धमकाने में सफलता मिले। सूत्रों का दावा है कि पंकज लाला और रोशन कुमार यादव बेहद ही खतरनाक किस्म के अपराधी हैं। पुलिस को दोनों की गिरफ्तारी कर सजा दिलाने की जरूरत है।
बिट्टू के सह पर कुमारपुर में पनाह ले रखा था रौशन यादव
इधर गिरफ्तार चार अपराधियों में से विमान सरकार उर्फ निमवा उर्फ निमाई के लंबे समय से छोटी-मोटी अपराधों से जुड़े होने की बातें कही जा रही है। सूत्रों का दावा है कि तलवाडांगा स्थित उनके घर में अपराध की घटनाओं की योजना पहले भी बनी है। इधर कुमारपुर गांव के रहने वाले विमान राजवंशी उर्फ बिट्टू राजवंशी हाल के दिनों में ही अपराध की जगत में पैर रखा है। कुख्यात अपराधियों की गैंग में शामिल होकर खुद को स्थापित करने की लगातार कोशिश करते रहा था। सूत्रों का दावा है कि विमान राजवंशी उर्फ बिट्टू ने ही 28 फरवरी की रात एक पत्थर व्यवसाई को वीडियो कॉलिंग कर हथियार दिखाकर डराने और जान मारने की बात कही थी। जिसका पत्थर व्यवसाई ने स्क्रीनशॉट ले लिया था। सूत्रों का यह भी दावा है कि गिरफ्तारी से महज एक दिन पहले ही कुमारपुर गांव में रात के अंधेरे में ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग हुई थी। लेकिन फायरिंग की आवाज शादी समारोह के डीजे की धुन में दब गया था। सूत्रों का यह भी दावा है कि फरार भागलपुर के रोशन कुमार यादव कुमारपुर गांव में ही बिट्टू राजवंशी के सह पर पनाह लिया हुआ था।