समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पाकुड़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। अंडर-19 पाकुड़ जिला टीम का जेएससीए टूर्नामेंट 2025-26 के लिए चयन हुआ है। यह टूर्नामेंट जामताड़ा में आयोजित है। जिसमें 22 जनवरी को पाकुड़ का मुकाबला साहिबगंज टीम के साथ होगा। आयोजित टूर्नामेंट में पाकुड़ के अंडर-19 खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। दिन रात प्रैक्टिस में लगे हुए हैं। इस संबंध में पाकुड़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गणपत सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को जामताड़ा में पाकुड़ और साहिबगंज के साथ मुकाबला होगा। जिसके लिए पाकुड़ टीम पूरी तरह से तैयार है। पाकुड़ टीम में शामिल सारे खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी शारीरिक रूप से भी फिटनेस है। निश्चित रूप से जेएससीए टूर्नामेंट 2025-26 में पाकुड़ टीम का प्रदर्शन बेहतर रहेगा।