अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। अंडर-19 झारखंड टीम से डेब्यू मैच में पाकुड़ के सिंटू कुमार यादव ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। इस शानदार प्रदर्शन से झारखंड टीम को मजबूत जगह पर पहुंचाने के साथ-साथ पाकुड़ जिला वासियों का सर गर्व से उंचा कर दिया है। कूच विहार ट्रॉफी में धनबाद में राजस्थान के साथ खेले गए चार दिवसीय क्रिकेट मैच में सिंटू कुमार यादव ने दूसरी पारी में यह कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने 147 गेंदों का सामना किया और 104 रन बनाकर नाबाद रहे। इस शानदार शतकीय पारी में 5 छक्के और 13 चौके लगाए। झारखंड टीम में पहली बार शामिल किए गए सिंटू कुमार यादव ने चयनकर्ताओं के फैसले को सही ठहराते हुए मैच को जीत के करीब तक पहुंचा दिया। हालांकि यह मैच अंत में ड्रॉ हो गया। इस रोमांचक मुकाबले में सिंटू कुमार यादव मैच को जीत की ले जा रहे थे। आखिरी दिन समय खत्म हो जाने की वजह से जीत से दूर रह गए। इधर सिंटू कुमार यादव के कोच रहे पाकुड़ के पूर्व क्रिकेटर गणपत सिंह ने बताया कि अंडर-19 कूच विहार ट्रॉफी का यह पहला मैच था, जो झारखंड और राजस्थान के साथ धनबाद में खेला गया। झारखंड की टीम से पाकुड़ के शहरकोल के रहने वाले सिंटू कुमार यादव को प्ले इलेवन में खेलने का मौका मिला। पहली पारी में राजस्थान की टीम ने 172 रन और दूसरी पारी में सात विकेट पर 418 बनाया। झारखंड ने पहली पारी में 162 रन बनाया। झारखंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 429 रन बनाने थे। लेकिन 7 विकेट पर 357 रन ही बना पाई और जीत से थोड़ी दूर रह गई। पहली पारी में सिंटू कुमार यादव 16 रन बनाकर रन आउट हो गए। दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया। इसके लिए 147 गेंदों का सामना किया। उन्होंने कहा कि सिंटू कुमार यादव बहुत ही होनहार खिलाड़ी हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह एक ना एक दिन देश के लिए खेलेगा। सिंटू कुमार यादव ने पाकुड़ का नाम आज झारखंड में रौशन किया है। आने वाले दिनों में देश विदेशों में पाकुड़ का नाम रोशन करेगा। सिंटू के पिता सुनील कुमार यादव पेशे से लकड़ी मिस्त्री है। जिस तरह सिंटू ने माता-पिता का सर गर्व से उंचा कर दिया है, युवाओं को उससे सीख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिंटू कुमार यादव पाकुड़ के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इधर सिंटू कुमार यादव के शानदार प्रदर्शन से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पाकुड़ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विरेंद्र पाठक, उपाध्यक्ष प्रणय तिवारी सहित अन्य ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
Maqsood Alam
(News Head)
(News Head)