समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। शमशेरगंज थाना की पुलिस ने बॉर्डर के पास चांदपुर से पाकुड़ के रफिकुल नामक एक व्यक्ति को एक पिस्तौल और दो कारतूस (गोली) के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी शिव प्रसाद घोष ने बताया कि झारखंड राज्य के पाकुड़ की ओर से एक व्यक्ति के द्वारा पिस्तौल और गोली के साथ बॉर्डर पास कर बंगाल की ओर आने वाला है। वह व्यक्ति बंगाल में किसी दूसरे व्यक्ति को हथियार सप्लाई करने वाला है। इसी सूचना पर शमशेरगंज थाना की पुलिस की टीम चांदपुर के पास एक्टिव हो गई। इसी दौरान पुलिस ने फिल्मी स्टाइल से चांदपुर में ही उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ किया और तलाशी ली, तो उसके पास से एक पिस्तौल और दो गोली बरामद हुआ। इस दौरान पूछताछ करने पर पता चला कि वह पाकुड़ का रहने वाला है और किसी दूसरे व्यक्ति को हथियार सौंपने वाला था। लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबे पर पानी फिर दिया। पुलिस ने उसे जंगीपुर की एक अदालत में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।