Homeपाकुड़पाकुड़ के समाजसेवी लुत्फ़ल हक को "नेशनल क्वालिटी अवार्ड-2023" से नवाजा गया
Maqsood Alam
(News Head)

पाकुड़ के समाजसेवी लुत्फ़ल हक को “नेशनल क्वालिटी अवार्ड-2023” से नवाजा गया

देश की सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा सोनाली बेंद्रे ने अपने हाथों से अवार्ड नवाजा

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़ पाकुड़ के मशहूर समाजसेवी लुत्फ़ल हक को मुम्बई में सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा सोनाली बेंद्रे ने नेशनल क्वालिटी अवार्ड 2023 से नवाजा है।

ब्रांड एम्पोवार द्वारा आयोजित मुम्बई के पांच सितारा होटल सहारा स्टार मुम्बई में “नेशनल क्वालिटी अवार्ड 2023” का शानदार आगाज किया गया था। जिसमें देश-विदेश के लगभग तीन सौ सफल व्यवसायी, डॉक्टर, आर्टिस्ट, टीवी कलाकार, सिंगर, साइंटिस्ट्स, राईटर, मोम सेलिब्रिटी ऑफ द ईयर, समाजसेवी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में खासकर देबिना बनर्जी, विराज घेलानी, सुधीर यदुवंशी, गौरव चोपड़ा, अभिजीत, संबुल तौकीर, माही, आकांक्षा, पाशा खान सहित मशहूर सख्सियत मौजूद थे।

कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा सोनाली बेंद्रे ने लुत्फ़ल हक को समाजसेवा के क्षेत्र में अवार्ड देकर सम्मानित किया है। सोनाली बेंद्रे ने बताई की लुत्फ़ल हक ने समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है।कोरोना काल में इंसानियत को बचाने के लिए जिला प्रशासन से कंधा से कंधा मिलाकर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया। इसके अलावे गरीबों को मदद करते हैं। हमेशा गरीबों को राशन वितरण करते हैं। देश में सैकड़ों सफल व्यवसायी है लेकिन जो अपने व्यवसाय के साथ साथ गरीबों की मदद करे वही इंसान सफल इंसान है।

इधर अवार्ड मिलने के बाद लुत्फ़ल हक ने कहा यह अवार्ड गरीबों के नाम करता हूँ, क्योंकि गरीबों की सेवा से ही आज मुझे सम्मान दिया गया। वे कहते हैं पेट की भूख ने जिंदगी को हर रंग दिखा दिए, जो अपना बोझ न उठा पाए पेट की भूख ने पत्थर उठवा दिया।

इधर लुत्फ़ल हक को लगातार इंटरनेशन और नेशनल अवार्ड मिलने से उनके गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। पाकुड़ के बड़ी अलीगंज, तांतीपाड़ा और बंगाल आदित्य नगर के लोग कहते हैं लुत्फ़ल हक वाकई में अवार्ड के हकदार है। उनके घर पर कोई भी फरियादी जाता है तो खाली हाथ लौटकर नही आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments