समाचार चक्र संवाददाता
कोटालपोखर-बड़हरवा ब्लॉक को कोटाल पोखर संत जेवियर्स स्कूल में सोमवार को कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विख्यात समाजसेवी लुत्फ़ल हक एवं विशेष अतिथि कोटाल पोखर पंचायत की मुखिया शेरोफिना हेमब्रम और बड़ा सोनाकड़ पंचायत की मुखिया सोना किस्कू मौजूद थी. सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत छात्रों ने परेड से किया.इसके बाद कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर किया.स्कूल के प्रिंसिपल फादर स्टीफन राज एस जे एवं सिस्टर जेसी ने गुलदस्ता देकर और शॉल देकर सम्मानित किया.वहीं एल के जी के बच्चों ने अपने सुंदर नृत्य के द्वारा सभी का दिल जीत लिया.प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक कला एवं प्रदर्शनी में अपना कौशल दिखाया.बताया स्कूल में कला और विज्ञान प्रदर्शनियां, छात्रों को अपने विचारों,नवाचारों,और परियोजनाओं को दिखाने का मौका देती हैं.वहीं कला शिक्षा,छात्रों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद करती है.यह उन्हें अकादमिक रूप से बेहतर प्रदर्शन करने और व्यक्तिगत चरित्र विकसित करने में मदद करती है.
कला शिक्षा से छात्रों की रचनात्मकता बढ़ती है और वे अभिनव तरीके से सोचने लगते हैं.जबकि विज्ञान प्रदर्शनियों में छात्र मॉडल दिखा सकते हैं,लाइव प्रयोग कर सकते हैं,या वैज्ञानिक विषयों पर शोध निष्कर्ष पेश कर सकते हैं.यह कार्यक्रम, छात्रों को वैज्ञानिक सिद्धांतों को रचनात्मक और व्यावहारिक रूप से समझने का मौका देता है.मुख्य अतिथि लुत्फ़ल हक ने बारी बारी से वर्ग दो से सप्तम तक के छात्रों द्वारा बनाये गए विज्ञान प्रदर्शनी का जायजा भी लिया श्री हक ने कहा की इस छोटे से गांव में आईसीएसई पैटर्न की स्कूल संत जेवियर्स अपने आप में मिशाल है.यहाँ के बच्चों ने जिस तरह कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक अपना कौशल दिखाया है काबिल ए तारीफ है.
उन्होंने प्रिंसिपल स्टीफन राज को स्कूल को और आगे बढ़ाने में अपना हर सम्भव सहयोग करने की बात कही है. यहाँ की शिक्षा व्यवस्था को देख श्री हक काफ़ी खुश हुए.