समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़िया । प्रखंड में इन दिनों बिजली की अनियमितता और लचर आपूर्ति व्यवस्था से उपभोक्ता खासे परेशान हो गये हैं। यहां रोजाना दिन में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहने से इस भीषण गर्मी में लोगों को घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन बिजली विभाग को इसकी जरा भी परवाह नही है। प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में भी उपभोक्ता लगातार हो रहे पावरे कट से असहज महसूस कर रहे हैं।
इस बाबत गोपालनगर, लखिजोल, गणपुरा, पतपहाड़ी, मडगांव, चांदना, फुलझींझरी, पलियादाहा आदि दजनी गाँवो के उपभोक्ताओं ने बताया कि हमलोग जब समय पर बिजली बिल का भुगतान कर देते हैं, तब इस भीषण गर्मी में 24 घंटे फूल लोड बिजली जनता को उपलब्ध क्यों नहीं कराई जाती। दैनिक दिनचर्या के जरूरी काम के समय ही बिजली गायब हो जाती है।
उपभोक्ताओं के मुताबिक बिजली की नियमित आपूर्ति होना नितांत आवश्यक है। इसके बावजूद बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं मिल रही है। प्रखंड के उपभोक्ताओं ने पावर कट की समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है। ताकि इन इलाकों में रहने वाले गरीब लोग भी बिजली का वाजिब लाभ ले सकें।
पाकुड़िया से निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य गायत्री देवी ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से माँग करते हुए कहा की बिजली की आपूर्ति को शीघ्र नियमित किया जाय, अन्यथा अभूतपूर्व आंदोलन के लिए सड़क पर उतरा जाएगा जिसके लिये जिम्मेवार जिले के पदाधिकारी होंगे। क्योंकि विभाग के लचर रवैये से उपभोक्ताओं के सब्र का बांध अब बिल्कुल ही टूट चुका है बेवस उपभोक्ता कभी भी सड़क पर जनांदोलन के लिए उतर सकते हैं।
समाचार प्रेषण तक भी पाकुड़िया प्रखंड के 148 गाँवों से 8 घंटों से बिजली नदारद थी और विभाग कुम्भकणी निद्रा में सोया हुआ था। जनता की सुख सुविधा से अधिकारियों को कोई लेना देना नही है। इसमें अविलंब सुधार हो वरना विराट जनांदोलन का सामना करना पड़ सकता है।