अबुल क़ासिम@समाचार चक्र
पाकुड़। नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस के जिला महासचिव अर्धेंदु शेखर गांगुली ने शहरी जलापूर्ति योजना के चालू होने में विलंब पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इसके लिए पीएचईडी विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। अर्धेंदु शेखर गांगुली ने कहा कि साल 2011 में नगर परिषद में मेरे उपाध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर रहते शहरी जलापूर्ति योजना की स्वीकृति मिली थी। आज 13 साल से भी ज्यादा वक्त बीतने के बाद भी जलापूर्ति योजना का चालू नहीं होना और पाकुड़ शहर के लोगों को गंगा का शुद्ध पानी नसीब नहीं होना काफी दुखद और चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि बंगाल चांदपुर पुठीमारी कैनाल से पानी लाने के लिए सारे निर्माण कार्य लगभग पूरे हो गए है। बिजली को लेकर भी कोई संशय नहीं बचा है। अर्धेंदु शेखर गांगुली ने कहा कि नगर परिषद से मुझे जानकारी मिली है कि योजना को चालू करने के लिए टेस्टिंग करना जरूरी है। जिसे पीएचईडी विभाग को करना है। लेकिन पीएचईडी विभाग कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही योजना चालू नहीं होती है और शहर के लोगों को गंगा का पानी मिलना शुरू नहीं होता है तो पीएचईडी विभाग को जनाक्रोश का सामना करना पड़ेगा। मैं डीसी से मिलकर कार्रवाई की मांग करुंगा।