राधेश्याम@समाचार चक्र
हिरणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य मार्ग में तोड़ाई गांव के समीप रविवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बाईक पर सवार होकर गोपालपुर निवासी गोरांगों मंडल (25 वर्ष) व दुलाल मंडल (19 वर्ष) पाकुड़ से अपने घर गोपालपुर जा रहे थे। इसी दौरान शव लेकर पाकुड़ की ओर आ रही पिकअप वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दोनों के पैर टूट गए। उधर घटना के बाद पिकअप के चालक मौके से भाग निकला।जिसके बाद परिजनों द्वारा शव को दूसरे वाहन से अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना ले आई है। थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि दुर्घटना मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।