पाकुड़। शहर के सिंधीपाड़ा में संचालित कॉमर्स इंस्टिट्यूट में बुधवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना श्रद्धा भाव से संपन्न हुआ। इंस्टिट्यूट में हर साल की तरह इस बार भी सांप्रदायिक सौहार्द की तस्वीरें देखने को मिली। अनेकता में एकता का प्रतीक सिंधीपाड़ा कॉमर्स इंस्टिट्यूट में धर्म जाति से ऊपर उठकर सभी धर्म के छात्रों और अभिभावकों के साथ-साथ गणमान्य लोगों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। इंस्टिट्यूट में छात्रों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
इंस्टिट्यूट के संचालक विनोद तीर्थानी ने कहा कि कॉमर्स इंस्टिट्यूट अनेकता में एकता का प्रतीक है। इंस्टिट्यूट में हर साल मां सरस्वती की पूजा अर्चना धूमधाम से होती है। जिसमें सभी छात्र धर्म और जाति से ऊपर उठकर शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि मां का आशीर्वाद लेकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। तिलक लगाकर अभिवादन किया और प्रसाद भी बांटा गया। उन्होंने कहा कि सिंधीपाड़ा कॉमर्स इंस्टिट्यूट का संचालन मेरे लिए गौरव की बात है। मैं तहे दिल से सभी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना में शामिल होकर सांप्रदायिक सौहार्द का मिसाल कायम किया।