समाचार चक्र संवाददाता
लिट्टीपाड़ा। महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के पहल से बालिकाओं को संरक्षण और सशक्त करने के लिए बुधवार को प्रखंड कार्यालय के परिसर में उपस्थित महिलाओं और लोगों को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के क्रम में बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत 22 जनवरी, 2015 को बेटियों के कम लिंगानुपात के कारण की गई है। बालिका और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक रूप से समान मूल्य को बढ़ावा देने और लोगों को जागरुक करना चाहिए। महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों और अपराधों की रोकथाम करने के साथ-साथ महिलाओं एवं बालिकाओं की शिक्षा व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देना चाहिए।मौके पर कमल पहाड़िया, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी केसी. दास, महिला पर्यवेक्षिका सोनाली, रेणु कुमारी, अनीता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.