पाकुड़। कांग्रेस पार्टी की ओर से गुरुवार को शहर के अटल चौक पर संध्या पांच बजे जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार के नेतृत्व में भाजपा सह मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने कहा कि 2017 में जब चुनावी बांड योजना को वित्त विधेयक के रूप में पेश किया गया था, तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सबसे पहले इसकी अपारदर्शी, अलोकतांत्रिक और हानिकारक प्रकृति की स्पष्ट रूप से निंदा की थी।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस कुटिल चाल के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपनी लड़ाई लगातार लड़ रही थी। कारणवश काला धन रूपांतरण योजना को असंवैधानिक मानते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है। जो जनता के हित में है। अब जनता के सामने बीजेपी को फंडिंग कहा से किनके द्वारा प्राप्त होती है, इसका पर्दाफाश होगा। कांग्रेस पार्टी इस फैसले का तहेदिल से स्वागत करती हैं और माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आभार व्यक्त करती है।
मौके पर जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, सोशल मीडिया प्रभारी पियारूल इस्लाम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन, निरंजन मिश्रा, कृष्णा यादव, आसिफ इकबाल, वंशराज गोप, आबू ताहिर शेख, रामविलास महतो, मीरजहान विश्वास, अब्दुल बासित, तजामुल शेख, मन्नान शेख, विक्की भगत, सुमन चौबे, विजेंद्र गोप, मुकलेसुर रहमान, कमरुल शेख, मिथुन मरांडी, मोतिउर रहमान आदि उपस्थित थे।