समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर थाना की पुलिस ने एक महिला के गले से सोने का चेन छिनतई मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भकुड़ी मोड़ की एक विधवा महिला ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। अनुसंधान में दो युवकों की संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। इधर बहरमपुर थाना के आईसी उदय शंकर घोष ने बताया कि पिछले 14 मई को थाना क्षेत्र के भकुड़ी मोड़ के स्वर्गीय संतोष सील की पत्नी सुलाता सील ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप था कि 14 मई को शाम के वक्त किसी दो अज्ञात लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और मेरे गले से सोने का चेन छीन कर भाग गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आईसी उदय शंकर घोष ने एक विशेष टीम का गठन करते हुए कार्रवाई की। जिसमें एसआई बिश्वजीत घोष को शामिल किया गया। उन्होंने कार्रवाई करते हुए भकुड़ी मोड़ के फारुख शेख और सुंदीपुर के सूजन शेख को गिरफ्तार कर लिया इसके बाद पूछताछ में छिनतई की घटना को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया। महिला से की सोने की चेन की छिनतई की बात को कबूला। इसके बाद दोनों के निशानदेही पर सोने की चेन को भी बरामद करने में कामयाबी मिली। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
