
हिरणपुर– हिरणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के देवापाड़ा में प्रतिबंधित लॉटरी बेचते हुए जबरदाहा निवासी प्रभु रविदास को 45 पीस लॉटरी एवं लॉटरी बिक्री का कुल 1860 रुपैया के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।जानकारी के अनुसार हिरणपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि को देवापाडा़ में प्रतिबंधित लॉटरी बेचा जा रहा है का गुप्त सूचना मिली थी।
इसी आलोक में स० अ० नि० शौकत अली को निर्देश देकर पुलिस बल के साथ देवा पारा गांव सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु मंगलवार लगभग सुबह 8:30 बजे भेजा गया। जहां प्रभु रविदास को लॉटरी बेचते रंगे हाथ भागने के क्रम में पकड़ा।
उक्त मामला को लेकर स० अ० नि० शौकत अली के लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 33/23 मे लॉटरी अधिनियम एक्ट 1998 के तहत धारा 420 /290 भा द वि के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।