विज्ञापन
राधेश्याम@समाचार चक्र
विज्ञापन
हिरणपुर-थाना क्षेत्र के एक बंद क्रशर प्लांट से लाखों रुपये की समान चोरी कर भाग रहे पिकअप वाहन को स्थानीय पुलिस ने पीछा करते हुए जब्त किया।हालांकि पुलिस की भनक लगते ही आधा दर्जन से अधिक अपराधी वाहन को सड़क किनारे छोड़कर भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के भंडारों के निकट एक बंद क्रशर से करीब आधा दर्जन से अधिक की संख्या में अपराधियों ने बंद क्रशर में देर रात पहुंचा। इसके बाद कंपनी के सोए हुए रात्रि प्रहरी बाहर से कुंडी बंद कर पिकअप संख्या डब्लूबी 65ए/7941 में बड़े-बड़े लोहा,तार सहित लाखों रुपये की अन्य सामान लोडकर कोटालपोखर रोड की ओर भागने लगा।वहीं रात्रि प्रहरी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसपर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दलबल के साथ वाहन का पीछा किया।तभी सभी चोर वाहन को छोड़कर भाग निकला।उल्लेखनीय है कि पिकअप वैन का मालिक बीरेंद्र मंडल नामक व्यक्ति का है।जो पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है।आरसी वैलिड 21 जून 2023 तक ही था और इंश्योरेंस भी फेल बताया जा रहा है।खबर लिखें जाने तक थाना में मामला दर्ज नही हुई थी।
विज्ञापन



