समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। एसडीपीओ डीएन आजाद ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी की। जिसमें थाना प्रभारी को शामिल किया गया। आयोजित अपराध गोष्ठी में विभिन्न थानों में दर्ज कांडों की समीक्षा, निष्पादन, वारंटी, गिरफ्तारी, अपराध पर नियंत्रण, अपराधियों पर निगरानी आदि पर गहन चर्चा की। इस दौरान एसडीपीओ डीएन आजाद ने हाल के दिनों में शहर में हुए महिलाओं से जेवरात छीनकर भागने के मामलों को लेकर कहा कि पुलिस दोनों ही मामलों में सफलता के बिल्कुल करीब हैं। बस अपराधी के गर्दन तक कानून के हाथ पहुंचने बाकी है। किसी भी सूरत में अपराधी नहीं बचेंगे। उन्हें जेल के सलाखों के पीछे भेज कर ही दम लेंगे। उल्लेखनीय है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने कांग्रेस कार्यालय के पास स्थित एक घर से महिला से सोने का चेन और सिंधीपाड़ा जैन मंदिर के पास से महिला से कंगन छीनकर भाग निकला था। अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ डीएन आजाद ने थाना प्रभारी के साथ पिछले महीने के मामलों पर चर्चा की। पूर्व के मामलों की समीक्षा करते हुए यह तथ्य निकाला गया कि अब तक कितने मामलों में एक्शन हुआ है। कितने मामलों में एक्शन बाकी है। किस तरह के मामले हैं और क्या कार्रवाई हुई है। कितने मामलों में चार्जसीट बने हैं। इसके अलावा लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए थानेदारों से जानकारी ली गई कि उन कांडों से संबंधित आरोपियों पर क्या कार्रवाई हुई। कितने वारंटी को जेल भेजा गया। कितने वारंटी फरार चल रहे हैं। एसडीपीओ डीएन आजाद ने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों या दागी व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखें। अपराधियों के हर गतिविधियों की जानकारी रखें। इसके लिए चौकीदारों के हमेशा संपर्क में रहे। एसडीपीओ डीएन आजाद ने थानेदारों को निर्देश दिया कि किसी भी हालत में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दागी लोगों पर कड़ी नजर रखें। यह भी निर्देश दिया कि क्षेत्र में अगर कोई बिल्कुल ही नए व्यक्ति दिखे, तो उसकी गतिविधियों पर भी नजर रखें। एसडीपीओ डीएन आजाद ने आगामी 10 सितंबर को आयोजित होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर भी थानेदारों को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जिन लोगों का स्थानीय थाना में पदस्थापित पुलिस कर्मियों के कार्यशैली को लेकर शिकायत रहती है, उन लोगों के लिए जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ताकि अपनी बातों को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में रख सके और इसका समाधान भी किया जा सके। मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे।