समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बुधवार को होली एवं लोकसभा चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च किया। थाना प्रभारी संजीव कुमार झा के नेतृत्व में ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। थाना क्षेत्र के झिकरहटी, कदमसार, सकारघाट, जामतल्ला, कांकरबोना, रामचंद्रपुर, नरोत्तमपुर, रणडंगा, कुमारपुर आदि गांवों में फ्लैग मार्च के माध्यम से शांति व सौहार्द का संदेश दिया गया। थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने शांतिपूर्ण माहौल में सौहार्द के साथ होली पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया की होली पर्व के दौरान भाईचारा बनाए रखें। अफवाहों से बचें और दूसरों को भी जागरूक करें। पुलिस असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है। अगर कोई व्यक्ति सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करें तो पुलिस को सूचना दें। थाना प्रभारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च में पुलिस पदाधिकारी के अलावा रिजर्व गार्ड के जवान भी शामिल थे।