महेशपुर-थाना परिसर में सोमवार शाम रामनवमी महोत्सव को लेकर बीडीओ उमेश मंडल एवं थाना प्रभारी संतोष कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।
बैठक में रामनवमी का त्योहार शांति पूर्वक समपन्न कराने के अलावे रामनवमी शोभा यात्रा शांतिपूर्वक समापन के लिए जनप्रतिनिधि, मुखिया, राजनेता और समाजसेवी से गहन विचार किया गया। अलग अलग सलाह लेते हुए शांति पूर्ण पुजा सम्पन्न करने को लेकर सभी से बात चीत किया गया। साथ ही रामनवमी अखाड़ा समिति से शोभा यात्रा को लेकर रूट चार्ट थाना में सौपने का निर्देश दिया गया।
बैठक में थानेदार संतोष कुमार ने कहा कि शोभा यात्रा शांति पूर्वक निकालेगे, फुंहड गाना, विवादित गाना नही बजाना है।इस दौरान तैनात पुलिस कर्मी हुंडदंगी पर पैनी नजर रखेंगे। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर है।आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाएं।
मौके पर पुलिस ऑफिसर मुकुल भगत, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम, रामनवमी पुजा समिति के अशोक कुमार वर्मा, रोहीत यादव, मुकेश भगत, सुभम कुमार, सौरभ सिंह, दिलीप लोहरा के अलावे बबीता देवी, पप्पु अंसारी, कलाम अंसारी, अनारूद्धीन मियां, अब्दुल वदुद, नशीम अहमद, बैजनाथ कोड़ा, डारपी शेख समेत दर्जनों समाजसेवी उपस्थित थे।