अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। अवैध और गैर कानूनी धंधों से जुड़े लोग सावधान हो जाए। अन्यथा पुलिस की सख्त कार्रवाई झेलने को तैयार रहे। अगर गैर कानूनी काम में संलिप्त होने की बातें सामने आती है तो पुलिस को अब गांव वाले भी खुले तौर पर सहयोग करेंगे। गैर कानूनी धंधों से जुड़े लोगों की सूचना पुलिस को दी जाएगी और पुलिस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करेगी। अब आम जनता भी जागरूक हो चुकी है। इसलिए गैर कानूनी धंधों को त्याग दें और समाज में शांति बनाए रखने में सहयोग करें। दरअसल रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंधाईपुर पंचायत अंतर्गत हरिगंज गांव में पुलिस और आम जनता की बैठक हुई। जिसमें अवैध और गैर कानूनी धंधों से जुड़े लोगों के खिलाफ खुलकर विरोध जताया गया। वहीं गैरकानूनी धंधा चलाने वालों को हर हाल में जेल भेजने का संकल्प लिया गया।एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, थाना प्रभारी सतीश कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में बैठक में निर्णय लिया गया कि अवैध लॉटरी, शराब, जुआ और ड्रग्स को रोकने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा कि आम जनता के जागरूक और सहयोग के बिना गैर कानूनी धंधों को रोकना मुश्किल है। इसलिए पुलिस को आम जनता के सहयोग की अपेक्षा है। अगर कहीं भी किसी भी शख्स के अवैध लॉटरी, जुआ, शराब और ड्रग्स के धंधे में जुड़े होने की खबर मिलती है तो पुलिस को सूचित करें। एसडीपीओ ने कहा कि सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा और सूचना पर त्वरित कार्रवाई भी होगी। पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं। लेकिन इसमें आम जनता का सहयोग भी जरूरी है। आप एक कदम आगे आए तो पुलिस सौ कदम आगे बढ़ेगी। मौके पर मुखिया हारून अली, बुद्धिजीवी कदम रसूल, इमाम शेख, मुशर्रफ शेख, फजलुल हक, अबू ताहिर, लखन मंडल, जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, नाजिद अली, जमीदार शेख आदि मौजूद थे।
Maqsood Alam
(News Head)
(News Head)