अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोर या पशु चोर की अफवाहों को लेकर पाकुड़ पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस विभाग ने ना सिर्फ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ऐसी अफवाहों से बचने की अपील की है, बल्कि अपील के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही है। अफवाहों की वजहों से घटने वाली किसी भी तरह की घटनाओं की सूचना देने के लिए पुलिस ने विभाग के चार-चार वरीय अधिकारियों का मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया है। जिसके जरिए आम जनता बच्चा चोरी से संबंधित घटनाओं की सूचना दे सकते हैं। पुलिस ने सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखने का भरोसा भी दिया है। पाकुड़ पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि पिछले दो-तीन दिनों से रात्रि में बच्चा चोर या पशु चोर गांव में आने की अफवाहें फैलाई जा रही है। जिससे लोग डरे हुए भी हैं। अफवाहों को सच मानकर लोग इससे बचने के लिए लाठी डंडे, तीर कमान और टॉर्च के साथ पहरा दे रहे हैं। इसी दौरान रास्तों से अगर कोई अनजान व्यक्ति अकेले गुजरते हैं, तो चोर समझ कर बंधक बनाकर मारपीट की जा रही है। यह सरासर गैरकानूनी है। पुलिस ने अपनी अपील में कहा है कि सभी जगह पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। इसके बावजूद ऐसी घटना सामने आने पर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दे सकते हैं। यह भी कहा है कि पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाई हुई है। अगर कोई भ्रामक पोस्ट करता है, तो उस ग्रुप के एडमिन या अन्य लोगों के विरुद्ध भी विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई होगी। लोगों को भड़काने, अप्रमाणित जानकारी देने, भ्रामक मैसेज, तस्वीर या वीडियो पोस्ट करने पर कार्रवाई होगी। इसलिए सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी पोस्ट करने से बचने की अपील की है। पुलिस विभाग ने जिले में सामाजिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और अफवाह फैलाने वालों की सूचना 112 नंबर पर अभिलंब देने या नजदीकी थाना तथा ओपी को सूचना देने की अपील भी की गई है। पुलिस ने सूचना देने वालों के लिए चार-चार मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया है। पुलिस अधीक्षक का मोबाइल नंबर 9431137400, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) 9631510499, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (महेशपुर) 8210100160 और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) 8709116044 नंबर पर सूचना दिया जा सकता है।
Maqsood Alam
(News Head)
(News Head)