समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। मुफस्सिल पुलिस ने सेजा गांव के पास एक व्यक्ति से रंगदारी वसूलने के आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने मामले की जानकारी दी है। जिन दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें सेजा गांव के ही बीनू राय एवं विभीषण साह शामिल है। यह मामला शनिवार का बताया गया है। थाना प्रभारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के सोनाजोड़ी गांव के रहने वाले हजरत अंसारी (पिता- खलील अंसारी) कोटालपोखर से पाकुड़ आ रहा था। इसी दौरान सेजा गांव के पास दोनों आरोपियों ने रंगदारी के रूप में मोबाइल और 3500 रुपए ले लिया। जिसकी सूचना हजरत अंसारी ने गस्ती टीम को दी। घटना की सूचना पर गश्ती टीम मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से गश्ती टीम ने रंगदारी के रूप में वसूले गए मोबाइल और रुपए भी बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों को प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।