Homeपाकुड़एसआईटी गठित कर मारपीट मामले की जांच करें पुलिस- अजहर इस्लाम
Maqsood Alam
(News Head)

एसआईटी गठित कर मारपीट मामले की जांच करें पुलिस- अजहर इस्लाम

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। आजसू नेता अजहर इस्लाम ने शनिवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर स्वयं तथा उनके भाई मजहर इस्लाम एवं पिता अली अकबर के खिलाफ मारपीट के एक मामले में दर्ज एफआईआर की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है। उन्होंने मालीपाड़ा स्थित अपने निजी कार्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि गत 29 सितंबर को मारपीट के एक मामले में पिताजी, भाई और मेरे खिलाफ नगर थाना में किस दर्ज कराया गया है। इसमें हम तीनों की कोई संलिप्तता नहीं है। यह मामला दो लोगों के बीच का है। लेकिन राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हमें फंसाने का काम किया गया है। जिस वक्त घटना को दिखाया जा रहा है, उस वक्त पिताजी, भाई और हम बहन के ससुर जी के देहांत पर जनाजा में शरीफ होने बंगाल गए हुए थे। उन्होंने कहा कि घटना पृथ्वीनगर के मुखिया पति सलीम शेख और जयकिस्टोपुर के पूर्व मुखिया अफजल हुसैन के बीच का है। लेकिन राजनीतिक षड्यंत्र कर हम तीनों को झूठे केस में फंसाया गया है। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि मामले की जांच एसआईटी गठित कर कराया जाए। ताकि सच्चाई सामने निकल कर आए और हमें न्याय मिले। अजहर इस्लाम ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत दर्ज कराए गए मामले को लेकर पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो जी से बात हुई है। अगर मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से नहीं हुआ तो सीबीआई से जांच करवाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि घटना की जगह पर सीसीटीवी कैमरे होंगे। उनके फुटेज से सारा चीज दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पुलिस प्रशासन से मैं अनुरोध करता हूं कि सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जाए। मैं जिस वक्त घटना के दौरान बंगाल में था, उस दौरान की फुटेज मेरे पास मौजूद है, जो इस झूठे मुकदमे की मनगढ़ंत कहानी को साबित करने के लिए काफी है। मैं जब से राजनीति में आया हूं, मुझे विरोधियों के द्वारा डराने का प्रयास किया जा रहा है। मुझे टारगेट में लेकर विरोधी झूठे मुकदमे में फसाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मैं ऐसे धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। मैं जनता की सेवा के लिए राजनीति में आया हूं और मैं अपने मकसद पर कायम हूं। अजहर इस्लाम ने मीडिया कर्मियों के सामने बात रखते हुए स्थानीय विधायक एवं उनके पुत्र को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पूरी साजिश में इनके हाथ है। मुझे जनता से मिल रहा प्यार और भीड़ को देखकर कांग्रेस के लोग घबराए हुए हैं। इसलिए मुझे राजनीति से दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। मैं ऐसे लोगों के खिलाफ भी घपले घोटाले की जांच ईडी से कराने दिल्ली जाने वाला हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments