स्वराज सिंह@समाचार चक्र
पाकुड़। दुमका प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बुधवार को पाकुड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम सार्जेट मेजर अवधेश कुमार के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर देकर डीआईजी का पुलिस जवानों ने स्वागत किया। डीआईजी ने जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मामले सहित अन्य की बारी बारी से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिले में लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने सहित अन्य को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआईजी ने दुर्गा पूजा पर्व के दौरान पुलिस को क्षेत्र में चौकसी बरतने का निर्देश दिया। कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस जेल भेजने का काम करेंगे। पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। व्यवहार न्यायालय पहुंचकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश बाल कृष्ण तिवारी से मुलाकात किया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से न्यायालय परिसर का निरिक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने थानेदारों के साथ बैठक कर सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर एसडीपीओ अजित कुमार विमल, प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन, पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह, सुनीत कुमार, अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव, थाना प्रभारी सतीश कुमार, सुनील कुमार रवि, अरुणिमा बागे, सत्येंद्र यादव, ऋतु रानी, टिंकू रजक सहित अन्य मौजूद थे।