कुंदन रविदास@समाचार चक्र
हिरणपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष चौक के समीप हिरणपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार ने रॉयल लाइव केक शॉप का उद्घाटन फीता काट कर किया। केक दुकान खुलने से मांगलिक कार्यों में केक के लिए पाकुड़ जाने से लोगों को निजात मिलेगी। थाना प्रभारी ने कहा कि युवाओं में तीव्र गति से व्यवसाय के प्रति लगाव बढ़ रहा है। यह काफी अच्छी बात है।उन्होंने कहा कि इस तरह की दुकान खुलने से लोगों को सहूलियत होगी। दुकान के प्रोपराइटर मुस्तफा अंसारी एवं मुस्ताक अंसारी ने बताया कि हमारे यहां ग्राहकों को 100 प्रतिशत वेज आइटम मिलेगा। ग्राहकों को केक, पिज्जा, बर्गर, चॉकलेट एवं बेकरी आइटम मिलेगा। इसके लिए अब लोगों को पाकुड़ नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर कमलघाटी पंचायत के मुखिया, जबरादाह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि, हाथकाठी पंचायत समिति प्रतिनिधि, समाज सेवी अब्दुल उदुद उपस्थित थे।