पाकुड़ । मुफस्सिल थाना में शनिवार को होली एवं शबे बरात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें पुलिस निरीक्षक उमाशंकर, थाना प्रभारी मिंटू भारती, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि सहित गणमान्य ग्रामीण शामिल हुए।
आयोजित बैठक में होली एवं शबे बरात का पर्व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान होली मिलन समारोह का भी आयोजन हुआ। थाना परिसर में मौजूद सब कोई भाईचारे के रंग में रंग गए। एक दूसरे को जमकर रंग अबीर लगाया। गले मिलकर होली एवं शबे बरात की बधाई दी। पूरा थाना परिसर होली के रंग में रंग गया।
पुलिस पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य ग्रामीण होली के रंग में रंग गए। पर्व में सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।
थाना प्रभारी मिंटू भारती ने कहा कि पुलिस और पब्लिक में गुड रिलेशन होना बेहद जरूरी है। जिसे दोनों ओर से बखूबी निभाया जा रहा है। थाना क्षेत्र में शांति बनी रहे, इसका प्रयास सब कोई मिलकर कर रहे हैं। असामाजिक तत्वों के द्वारा अगर अशांति फैलाने वाली कोई भी गतिविधि देखी जाती है, तो उसकी सूचना पुलिस को जरूर देंगे। ताकि उस पर त्वरित कार्रवाई कर सके और समाज में अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों को जवाब दे सके। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।