समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। शहर स्थित मुख्य डाकघर में शनिवार को अचानक आग लगने से कंप्यूटर सहित कई कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम डाकघर पहुंचकर आग को बुझाया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह डाकघर में आग लग गई। उस वक्त डाकघर बंद था। आग लगने पर डाकघर से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने डाक कर्मी और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही डाक कर्मी और अधिकारी पहुंचे और जैसे ही डाकघर का दरवाजा खोला, तो अंदर भयानक आग और धुआं दिखा। इसी क्रम में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर सबसे पहले बिजली कनेक्शन काटा और पानी का छिड़काव कर आग को बुझाने लगे।जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक काफी सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

उप डाकपाल अनंत कुमार दास ने बताया कि शुक्रवार शाम को काम खत्म होने के बाद सभी कर्मी और अधिकारी कार्यालय बंद कर चले गए थे। शनिवार को आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने दी। आग लगने के कारण कई कंप्यूटर, सर्वर, प्रिंटर, स्कैनर, टेबल, कुर्सी, इनवर्टर, बिजली के तार सहित कई अन्य सामान जलकर राख हो गया हैं। उन्होंने बताया कि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बच गए हैं। आग लगने की घटना की जांच के लिए दुमका से अधिकारी आ रहे हैं। आग लगने से काफी नुकसान हुआ है और इस कारण काम पूरी तरह बाधित हो गया है। काम कब शुरू होगा, यह नहीं कहा जा सकता। अग्निशमन पदाधिकारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने की घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। नुकसान की राशि के बारे में डाक विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई लिखित जानकारी नहीं दी गई है।
