समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। सदर प्रखंड अंतर्गत झिकरहटी पश्चिमी के पोस्ट मास्टर को ग्राहकों का जमा राशि नहीं लौटाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने गांव के ही ग्राहक दिवाकर मंडल के शिकायत पर फर्जीवाड़े का केस दर्ज करते हुए पोस्टमास्टर केदारनाथ मजूमदार को शनिवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी संजीव कुमार झा से मिली जानकारी के मुताबिक झिकरहटी पश्चिमी के दिवाकर मंडल (पिता- स्वर्गीय नगेन मंडल) ने पोस्टमास्टर केदारनाथ मजूमदार के विरुद्ध फर्जी खाता बनाकर लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के पैसे का गबन कर लेने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराया था। पुलिस ने आवेदन के आधार पर भादवि की धारा 406, 409, 420, 467, 468 एवं 471 के तहत कांड संख्या 48/2024 दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उल्लेखनीय है कि पोस्ट मास्टर केदारनाथ मजूमदार पर झिकरहटी पश्चिमी पोस्ट ऑफिस के अधीन आने वाले दर्जनों गांव के ग्राहकों से करोड़ों की राशि का गबन का आरोप लगाते हुए हाल ही में डीसी को आवेदन दिया गया था। आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार एवं मुख्य डाकघर पाकुड़ को भी दिया गया था। आवेदन के जरिए ग्राहकों ने पोस्ट मास्टर केदारनाथ मजूमदार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनके जमा राशि वापस कराने की मांग की थी। इसी बीच ग्राहक दिवाकर मंडल ने मुफस्सिल थाना में पोस्ट मास्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज करने के बाद पोस्ट मास्टर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।