Homeपाकुड़प्रभात मंत्र ने पाकुड़ में खेला रंग, मिठाई बांटी और गले मिलकर...
Maqsood Alam
(News Head)

प्रभात मंत्र ने पाकुड़ में खेला रंग, मिठाई बांटी और गले मिलकर दी बधाई

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़प्रभात मंत्र दैनिक की ओर से रविवार को आरके पैलेस में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें प्रभात मंत्र के संपादक रविंद्र नाथ उपाध्याय एवं निदेशक शारिब खान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

प्रभात मंत्र के पत्रकारगण
प्रभात मंत्र के पत्रकारगण

आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल पाकुड़ एवं साहिबगंज जिले के पत्रकार साथियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद जमकर रंग खेला। एक दूसरे को रंग अबीर लगाया। मिठाई खिलाकर होली की बधाई दी।

मोमेंटो प्राप्त करते हुए पत्रकार अबुल कासिम
मोमेंटो प्राप्त करते हुए पत्रकार अबुल कासिम

इस अवसर पर अखबार की बेहतरी पर भी विचार विमर्श किया गया। पत्रकारों से बारी बारी से फीडबैक लिया गया। किस तरह अखबार को और ज्यादा बेहतर बना सकते हैं, इस पर चर्चा हुई। पाठकों को खबरों के जरिए कैसे आकर्षित करें, इस पर भी समीक्षा हुई। इस दौरान पाकुड़ और साहिबगंज टीम के कार्यों की सराहना की गई। पत्रकारों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

एक दुसरे को रंग लगाते हुए प्रभात मंत्र के पत्रकार
एक दुसरे को रंग लगाते हुए प्रभात मंत्र के पत्रकार

वहीं संपादक रविंद्र नाथ उपाध्याय और निदेशक शारिब खान ने पत्रकारों का मनोबल बढ़ाया। कहा कि पाकुड़ और साहिबगंज जिला की टीम बेहतर काम कर रही है। न्यूज के मामले में दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अखबार को पहचान दिलाने में दोनों जिले की टीम ने काफी मेहनत की है। कहा कि प्रभात मंत्र ने कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है। जिसमें पाकुड़ और साहिबगंज टीम का भी अहम योगदान रहा है। वहीं इस दौरान पत्रकारों की समस्याओं को भी सुना।

मौके पर संताल परगना चीफ मकसूद आलम, पाकुड़ ब्यूरो अबुल काशिम, ललन झा, नाजिर हुसैन, राधेश्याम रविदास, सागर मंडल, जहांगीर अंसारी, साहिबगंज ब्यूरो चीफ संतोष तिवारी, अरविंद पांडेय, सुरज कुमार, जावेद नसीम मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments