समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । सिंधी समाज ने सोमवार को विश्व सिंधी भाषा दिवस हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर सुबह मंदिर में विश्व शांति के लिए प्रार्थना सभा की गई। वहीं बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। परंपरा के अनुसार सिंधी खाने में कढ़ी चावल बनाई गई। गरीबों को भी खिलाया गया।
इधर कॉमर्स इंस्टिट्यूट के संचालक विनोद तिर्थानी ने बताया कि संसद में वाजपेई जी के द्वारा 1967 में सिंधी भाषा को भारत में मान्यता दी गई और तभी से यह दिन सिंधी भाषा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। कहा कि विश्व सिंधी भाषा दिवस पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आपस में सिंधी भाषा का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करने का आह्वान किया गया। ताकि यह मधुर भाषा विलुप्त ना हो। वहीं सिंधी भाषा दिवस को लेकर समाज में खुशी देखी गई।