महेश अग्रवाल@समाचार चक्र
बरहरवा-साहिबगंज जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला औषधि निरीक्षक के कार्यालय में जिला औषधि निरीक्षक चंदन कश्यप का बुके देकर सम्मानित किया गया एवं संगठन व दवा व्यवसायी को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर औषधि निरीक्षक चंदन कश्यप ने कहा कि जिला के सभी दवा व्यवसायी दवा का क्रय-विक्रय प्रपत्र के द्वारा ही करें. साथ ही उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स से संबंधित दवा का खरीद बिक्री नियम के अनुसार ही करें। मौके पर सचिव कृष्णा भगत,उप सचिव महेश कुमार अग्रवाल,उपाध्यक्ष नवल किशोर मंडल,कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार साहा,संगठन सचिव हरेंद्र कुमार साह सहित अन्य उपस्थित थे।