समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

कोटालपोखर-कोटलपोखर स्थित संत जेवियर स्कूल में बैड टच मामले को लेकर विधालय प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है.उपरोक्त जानकारी संत जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल फादर स्टीफन राज ने दी है.प्रिंसिपल ने बताया की शिक्षक के विरुद्ध विद्यालय के प्रधानाध्यापक फॉदर स्टीफन राज के नेतृत्व में ग्रेवेंस सेल के द्वारा जाँच टीम गठित की गई थी.उक्त टीम में विद्यालय के अध्यक्ष भी शामिल थे.जाँच उपरांत शिक्षक को विद्यालय से तुरंत निष्कासित कर दिया गया।वहीं अभिभावकों के साथ एक बैठक भी किया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत छानबीन की गई.इसके उपरांत अभिभावकों के साथ एक बैठक किया गया. अभिभावकों ने एक स्वर में कहा की विधालय प्रबंधन द्वारा त्वरित कार्रवाई से हम सभी खुश हैं।प्रिंसिपल ने कहा हम आशा ही नहीं पूरी उम्मीद करते है आगे ऐसी दोबारा घटना की पुनरावृति नहीं होगी.छात्रहित में आमलोगों से सहयोग की अपेक्षा करते है.
विज्ञापन

क्या है पूरा मामला—
विज्ञापन

संत जेवियर स्कूल कोटालपोखर की एक छात्रा ने अभिभावक को एक शिक्षक द्वारा बैड टच की शिकायत की थी.इसपर अभिभावक ने प्रिंसिपल से शिकायत दर्ज कराई थी.प्रिंसिपल फादर स्टीफन राज के नेतृत्व में एक कमिटी बनाई गई.कमिटी में एक एडवोकेट,सोशल एक्टिविस्ट,अध्यक्ष सहित मौजूद थे.कमिटी ने बारीकी से छात्रा,अभिभावक से बारी बारी से जानकारी ली.बैड टच का मामला सही पाया गया.प्रिंसिपल ने उक्त आरोपी शिक्षक के विरुद्ध प्रस्ताव पारित करते हुए निष्काषित कर दिया और उक्त शिक्षक को संस्था से जुड़े कोई भी स्कूल में नहीं हो उसकी लिखित सुचना भी संस्था के उच्च अधिकारीयों को दी गई.प्रिंसिपल ने बताया की आगे छात्रों के हित में और भी बड़े कदम उठाये जा रहे है.बहुत जल्द इसके परिणाम भी देखने को मिलेंगे.