समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन
पाकुड़। जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित स्कूल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला सोमवार को सेंट जोसेफ स्कूल एवं पीएस एकेडमी क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। इस मैच में पीएस एकेडमी क्रिकेट टीम ने सेंट जोसेफ स्कूल की टीम को 8 विकेट से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट जोसेफ स्कूल की टीम ने 19.2 ओवर में महज 110 रन ही बना पाई। किसी भी बल्लेबाज ने खास कारनामा नहीं दिखा पाए और मामूली योग पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएस एकेडमी क्रिकेट टीम ने 7.2 ओवर में ही दो विकेट खोकर 113 रन बना लिए। पीएस एकेडमी क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर प्रियांशु कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 11 गेंद का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 23 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रियांशु कुमार ने 23 रन के अपने व्यक्तिगत स्कोर में शानदार पांच चौके भी लगाए। उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल कर दिखाया। अपने स्पेल के 3.2 ओवर की गेंदबाजी में 15 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए। उन्हें एक मेडन ओवर भी मिला। प्रियांशु कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
विज्ञापन



