समाचार चक्र संवाददाता
बरहरवा : बरहरवा थाना में नए थाना प्रभारी का पदस्थापन लगभग माह के पश्चात पुनः हो चुका है।ज्ञात हो कि बरहरवा थाना प्रभाग के पुलिस निरीक्षक कुलदीप कुमार बरहरवा थाना प्रभारी का तत्काल प्रभार संभाल रहे थे,अब पुनः 2018 बैच के तेज तर्रार एसआई पियुष प्रसून बरहरवा थाना के नये थानाध्यक्ष के रूप में योगदान ले लिया है। मालूम हो कि इसके पहले वे रांगा थाना में एसआई के पद पर पदस्थापित थे,जो एक तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाना होगी। वहीं उनकी पदस्थापना होने से बरहरवा वासियों को काफी उम्मीदें हैं।