Homeपाकुड़सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ ने लुत्फ़ल हक को किया...
Maqsood Alam
(News Head)

सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ ने लुत्फ़ल हक को किया सम्मानित

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ में आयोजित 25वें रजत जयंती वर्ष गणपति महोत्सव के चौथे दिन शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पाकुड़ के विख्यात समाजसेवी लुत्फ़ल हक मौजूद थे। कार्यक्रम में कमिटि के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मोमेंटो देकर, शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया। मंच का संचालन कर रहे भाजपा के युवा नेता अनिकेत गोश्वामी ने लुत्फ़ल हक को समाजसेवा के क्षेत्र में किये गए कार्यों को विस्तार से बताया। वहीं देश-विदेश में किये गए सम्मान को भी उपस्थित श्रद्धालुओं को मंच से जानकारी दी।

मंच में सम्मानित करते हुए समिति सदस्य
मंच में सम्मानित करते हुए समिति सदस्य

कार्यक्रम में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश चौबे एवं समिति के संरक्षक संजय कुमार ओझा, संस्थापक हिसाबी रॉय, लुत्फ़ल हक के सम्मान में वक्तब्य रखे।

अखिलेश चौबे ने संबोधित करते हुए कहा कि लुत्फ़ल हक नेक इंसान है। गरीब, लाचार लोगों की मदद करते हैं। ऐसे नेक इंसान की लंबी उम्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। आप स्वस्थ्य रहें, मस्त रहें और हमेशा खुश रहें।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण

वहीं संजय कुमार ओझा ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा को जो समर्पित रहते हैं असल में सच्चे समाजसेवी तो ऐसे ही लोग है। लुत्फ़ल हक को देश विदेश में सम्मान मिलना वाकई में इनके नेक कार्यों को दर्शाता है। बड़ी खुशी की बात है कि श्री हक इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी फरक्का यूनिट में लाइफ टाइम मेम्बर हैं। ईश्वर उन्हें और शक्ति प्रदान करें और समाजसेवा का कार्य निरन्तर करते रहें। पारिवारिक दायित्व निभाने के बाद यदि समाज के वरिष्ठ नागरिक सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देने लग जाएं तो उनके अनुभवों से युवा पीढ़ी जरूर सबक लेगी। श्री हक निःस्वार्थ भाव से स्टेशन परिसर में प्रतिदिन दो सौ से ढाई सौ लोगों को भोजन कराते हैं, वे बधाई के पात्र है। भाजपा नेता सह संस्थापक हिसाबी रॉय ने भी लुत्फ़ल हक़ की प्रशंसा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments