Homeअमड़ापाड़ाविस्थापितों के बीच आर एंड आर पॉलिसी के तहत हुई जनसुनवाई
Maqsood Alam
(News Head)

विस्थापितों के बीच आर एंड आर पॉलिसी के तहत हुई जनसुनवाई

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

अमड़ापाड़ा-पचुवाड़ा नॉर्थ कोल परियोजना अंतर्गत स्थित चिलगो गांव के विस्थापित होने वाले परिवारों के साथ पुनर्वासन एवं विस्थापन स्कीम प्रारूप को लेकर बीजीआर के द्वारा शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम किया गया।

इस जनसुनवाई में अपर समाहर्ता मंजूरानी स्वांसी, भू अर्जन पदाधिकारी सह डीटीओ संतोष कुमार गर्ग, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी, प्रखंड प्रमुख जूही प्रिया मरांडी, आलूबेड़ा पंचायत की मुखिया सहित थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव की उपस्थिति में जनसुनवाई कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

जनसुनवाई में चिलगो गांव के ग्रामीणों
जनसुनवाई में चिलगो गांव के ग्रामीणों

इस जनसुनवाई में चिलगो गांव के ग्रामीणों को कंपनी के द्वारा बताया गया कि इस गांव में 124 परिवारों को विस्थापित किया गया है। जिनमें 473 सदस्य मौजूद हैं। विस्थापन व पूनर्वास नीति अथवा आर एंड आर पॉलिसी के तहत कॉलोनी बनाकर उन्हें शिफ्ट कराया जाएगा।

कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि 124 परिवार में से 18 वर्ष के 179 युवकों को आर एंड आर के तहत नौकरी का पैकेज दिया जाएगा। वहीं जनसुनवाई में बिटिया हेंब्रम, परगना मुर्मू, राम मूर्मू, जेठा मुर्मू, तालामय मुर्मू सहित कई ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्या कंपनी और प्रशासन के समक्ष रखा। एसी ने विधिवत समस्याओं के हल का निर्देश कंपनी के अधिकारियों को दिया।

इस दौरान एक विस्थापित जेठा मुर्मू ने कहा कि मुझे बीजीआर में नौकरी तो दी गई है, लेकिन सम्मानजनक कार्य नहीं दिया गया है। मुझे कंपनी के अधिकारी गोबर फेंकने बोलते हैं। बतौर मानदेय मुझे मात्र 12 हजार रुपए मिलते हैं, जो कम है। एसी ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कोल कंपनी के अधिकारी को यह निर्देश दिया कि जिसे जिस कार्य में रखे हैं, उनसे वही कार्य कराएं। कार्य सम्मानजनक होना चाहिए। आत्मसम्मान आहत होने वाला कोई गलत कार्य न कराएं। कुल मिलाकर जनसुनवाई की कार्रवाई विधिवत शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments