Homeपाकुड़कांग्रेस प्रत्याशी निसात आलम के नामांकन के अवसर पर जनसभा का आयोजन,...
Maqsood Alam
(News Head)

कांग्रेस प्रत्याशी निसात आलम के नामांकन के अवसर पर जनसभा का आयोजन, उमड़ा जन सैलाब

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस नेत्री निसात आलम के पाकुड़ विधानसभा सीट से मंगलवार को नामांकन के मौके पर रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें निसात आलम के समर्थकों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। आयोजित जनसभा में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने मंच साझा किया। इनमें प्रत्याशी निसात आलम के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में लोहरदगा के कांग्रेस सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और राजमहल सांसद विजय हांसदा ने शिरकत किया। इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम व उदय लखवानी, कांग्रेस पाकुड़ जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, कांग्रेस पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक, साहिबगंज जिला अध्यक्ष बरकत खान, झारखंड मुक्ति मोर्चा पाकुड़ जिला अध्यक्ष श्याम यादव, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट, अर्धेंदु शेखर गांगुली ने भी मंच साझा किया। वहीं मंच का संचालन अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज ने किया।

भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं- सुखदेव भगत

आयोजित जनसभा में उपस्थित कार्यकर्ता और समर्थकों को संबोधित करते हुए लोहरदगा के सांसद एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने 20 नवंबर को कांग्रेस का बटन दबाकर निसात आलम को रिकॉर्ड मतों से जीताने की अपील की। उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी को भी खूब धोया। कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मुद्दा हिंदुस्तान पाकिस्तान, गाय, मंदिर, मस्जिद, बांग्लादेशी घुसपैठ तक सीमित रह गया है। भारतीय जनता पार्टी इन मुद्दों के सहारे जनता को उलझाने की कोशिश करती है। जबकि इंडिया गठबंधन का मुद्दा जनता की जरूरत से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा मुद्दा सावित्री बाई फुले झानो योजना है, जिसके तहत झारखंड की बेटियों को शिक्षित करने का काम करते हैं। हमारा मुद्दा मंईयां सम्मान योजना है, जिसके जरिए हम मां बहनों को सम्मान के साथ जीने का जरिया प्रदान करते हैं। सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के समाज को बांटने की साजिश और राजनीति का जवाब 20 नवंबर को आप वोट के जरिए दें।

मैं खुशनसीब हूं कि मां के लिए वोट मांगने आया हूं- विजय हांसदा

आयोजित जनसभा में राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कांग्रेस प्रत्याशी निसात आलम को अपनी मां से संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपनी मां के लिए वोट मांगने आया हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि एक मां के लिए आप सबों से वोट मांग रहा हूं। मेरी जीत के लिए इस मां ने जितनी मेहनत की है, मैं खुश हूं कि उस मां के लिए मुझे मेहनत करने का मौका मिल रहा है। सांसद विजय हांसदा ने कहा कि आपने पिछले लोकसभा चुनाव में जिस तरीके से मुझे जीताने का काम किया है, उससे भी ज्यादा ताकत से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताना है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी छह विधानसभा से आप लोगों ने लीड दिया था। आज उसे दोहराने का वक्त आ गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने मुझे कहा था कि छह सीट में लीड लाकर घमंड नहीं दिखाना, बल्कि उन सभी छह विधानसभा सीटों पर चुनाव में जीत कर दिखाना है। इसलिए मैं आप सबों से निवेदन करता हूं कि महागठबंधन के प्रत्याशी निसात आलम जी को वोट देकर रिकॉर्ड जीत हासिल करने का काम करें। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया और कहा कि भाजपा के लोग हेमंत सोरेन की सरकार की मंईयां सम्मान योजना से घबरा गई है। इसलिए भाजपा वाले गोगो दीदी योजना लाने की बात कर रही है। मैं बीजेपी वालों से कहना चाहता हूं कि आप सिर्फ झारखंड में ही क्यों, पूरे देश में गोगो दीदी योजना लाएं। क्योंकि केंद्र में आपकी सरकार है और आपको रोकने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में महागठबंधन की सरकार को ढाई साल काम करने का मौका मिला। पहला दो साल तो कोरोना महामारी में ही चला गया। इसके बाद 5 महीने हेमंत सोरेन जी को जेल में रहना पड़ा। इस तरह ढाई साल काम करने का ही मौका मिला और इन ढाई साल में सरकार ने बहुत सारे वादे निभाए। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार ने अपना वादा निभाते हुए बिजली बिल माफ किया। मां बहनों के लिए मंईयां सम्मान योजना के तहत हर महीने 1000 रुपए खाते में डालें जा रहे हैं। दिसंबर महीने से यह राशि बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिए गए हैं। आपको महागठबंधन की सरकार पर भरोसा है और महा गठबंधन को आप पर भरोसा है। इसलिए आगामी 20 नवंबर को वोट की ताकत से दोबारा महागठबंधन की सरकार बनाने का काम करें।

आपके प्यार ने आलमगीर साहब की कमी खलने नहीं दी- निसात आलम

कांग्रेस प्रत्याशी निसात आलम ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले करीब 30 सालों से आपने आलमगीर साहब का साथ दिया आपने आलमगीर साहब के परिवार को प्यार दिया। मैं इसके लिए तमाम जनता का आभारी हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि आपका प्यार, आपका प्रेम, आपका भरोसा आगे भी बना रहेगा। मेरे पति आलमगीर आलम साहब जेल में है। लेकिन आप लोगों ने उस कमी को, उस कष्ट को, उस दुख को महसूस भी नहीं होने दिया। मैं आप सबों का आभार व्यक्त करती हूं और आपसे समर्थन मांगती हूं।

भीड़ की वजह से शहर में बन गई जाम की स्थिति

आयोजित जनसभा में उमड़ी भीड़ को देख मंच पर आसीन नेता गदगद हो गए। पूरे विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न इलाकों से समर्थक हाथों में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का झंडा लेकर स्टेडियम पहुंच रहे थे। पूरा स्टेडियम वाहनों और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थकों से खचाखच भर गया। आयोजित सभा में शामिल होने आ रहे हैं लोगों की वजह से शहर के सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। आम लोग भी जाम में फंस गए और उन्हें काफी देर तक फंसे रहना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments