समाचार चक्र संवाददाता
लिट्टीपाड़ा। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को थाना परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए डीआईजी अम्बर लकड़ा भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा लोग घरेलू विवाद या झगड़े को अपने समाज मे सुलह करने का प्रयास करे. वही जमीन विवाद का समाज मे सुलह नही होने पर आपस मे नहीं भिड़े। उसे कानून के माध्यम से समाधान कराने का प्रयास करे।कभी कानून को अपने हाथ मे नही ले .साथ ही जन शिकायत के माध्यम से भी समाधान किया जाएगा। सरकार ने लोगो की हर समस्या का समाधान थाने से कराने के लिए एक पहल की शुरुवात किया है जिसका लाभ आम लोगो को उठाना चाहिए। वहीं आज दस शिकायत प्राप्त हुआ. लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के पांच मामला आया, जिसमे एक जमीन विवाद व चार घरेलू झगड़ा से सम्बंधित था। जबकि सिमलोंग ओपी के एक, हिरणपुर थाना क्षेत्र के तीन मामले सामान्य थे। जबकि एक मुफसिल थाना क्षेत्र का न्यायलय से सम्बंधित खरपोस का मामला था। मौके पर एसडीपीओ दयानन्द आजाद, हिरणपुर प्रभारी रंजन कुमार सिंह, ओपी प्रभारी नवीन कुमार व लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने भी लोगो समस्या को समाधान करने का भरोसा दिया।