जयदेव मंडल @समाचार चक्र
पाकुड़। शहर के कालीभसान में स्थित कृष्णा कॉलोनी में इस्कॉन मंदिर में बुधवार को सुबह भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर राधा रानी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह भगवान की मंगल आरती, दर्शन आरती हुई और उसके बाद महाभिषेक कर महाआरती और महाभोग लगाया गया। राधाष्टमी के इस आयोजन मे बड़ी संख्या मे श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। जो इस उत्सव के साक्षी बने। आज इस्कॉन में जय श्री राधे कृष्ण की गूंज से पूरे मंदिर परिसर को गुंजायमान हो गया।
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर राधा रानी का अर्भिभाव दिवस आज धूमधाम से मनाया गया। इस्कान मंदिर के सत्यवाग प्रभु ने बताया कि आज इस्कॉन मंदिर मे राधा अष्टमी की धूम रही जिसमें अलसुबह 4.30 बजे मंगल आरती, दर्शन आरती का आयोजन हुआ। जिसके बाद महाअभिषेक और महाआरती भी की गई। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे, जिन्होंने मंगल आरती से लेकर मंदिर में हुए हर मनोरथ का लाभ लिया।