पाकुड़। रेलवे के अधिकारियों की एक टीम ने पाकुड़ पहुंचकर सिकलाइन और यार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में मंडल वरिष्ठ यांत्रिक अभियंता हावड़ा कौशिक दत्ता, सहायक यांत्रिक अभियंता अभिषेक रंजन एवं अदक्षिक सवारी एवं माल डिब्बा सुमन कुमार शामिल थे।
अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान सिकलाइन और यार्ड में काम करने वाले कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना। इस दौरान पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के अधिकारी भी मौजूद थे। पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के अधिकारियों ने सिकलाइन और यार्ड कर्मियों की ओर से समस्याओं को टीम के अधिकारियों के समक्ष बेहतरीन तरीके से रखा। कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान के लिए भी अनुरोध किया।
निरीक्षण टीम ने समस्याओं को सुनने के बाद निराकरण का हर संभव पहल करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों की टीम ने सिकलाइन और यार्ड कर्मियों से सुरक्षा को ध्यान में रखकर काम करने को कहा। इस दौरान एसएसई विवेक सिसोदिया, एसएसई अमन कुमार, एसएसई उदय पासवान के अलावा पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के पाकुड़ शाखा संगठन सचिव भुपाली कुमार यादव, सहायक सचिव दीपक कुमार राम, शाखा सदस्य मनु शर्मा, अजीत कुमार पाल, बबलू मुर्मू, अमित कुमार, संजीव कुमार झा, अनुज चौधरी तथा ईआरएमसी के प्रवक्ता अभिषेक कुमार, छोटू कुमार, राहुल कुमार, अश्वनी कुमार, गोविंदा माल बाबू, ज्ञान रंजन, मंटू शेख, उप प्रवक्ता राहुल रंजन, विनय कुमार, किशोर यादव, सवारी तथा माल डिब्बा के सभी कर्मचारियों ने मंडल वरिष्ठ यांत्रिक अभियंता कौशिक दत्ता को मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।
इस मौके पर अभियंता ने कहा कि ईआरएमसी के सभी सदस्य हमें काम करने में सहयोग करते रहे हैं। आने वाले दिनों में हम ईआरएमसी के साथ हैं। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया।