समाचार चक्र संवाददाता
हिरणपुर। प्रखड़ क्षेत्र में शनिवार को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते व प्रेम का प्रतीक राखियों का त्योहार रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाई में रेशम का धागा बांध कर अपना प्यार लुटाया और साथ ही भाइयों की दीर्घायु की कामना की। वहीं भाइयों ने भी बहन को उपहार देने के साथ ही उनको रक्षा का वचन दिया। जिन भाइयों की बहनों का घर दूर था, वे शुभ मुहूर्त में राखी बंधवाने को एक दिन पहले ही बहन के घर पहुंच गए। शनिवार सुबह से ही बहनों ने अपने भाइयों की कलई पर रेशम का धागा बांध कर उनके दीर्घ जीवन की कामना की। इस अवसर बहनों ने भाई को तिलक लगाकर उनको मिठाई खिलाई। भाइयों ने बहनों को रक्षा बांधने के बदले उनकी रक्षा का वचन देकर उन्हें उपहार भी दिए। साथ ही सावन का अंतिम दिन और पूर्णिमा होने के कारण क्षेत्र के सभी शिवालयों में जाकर भगवान शिव का पूजन अर्चन किए। रानीपुर प्रगला नदी के निकट स्थित शिव मंदिर, मुख्य बाजार स्थित शिवालय पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का भीड़ देखने को मिला रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधवाने के बाद लोगों ने खीर, पूड़ी, मालपूवा आदि परंपरागत पकवानों का लुफ्त उठाया।
