समाचार चक्र संवाददाता
कोटालपोखर-पाकुड़ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सराईढेला गांव का 19 वर्षीय युवक रंजीत रजवाड़ को कोटालपोखर थाना क्षेत्र के बंशीकांटा फुटबॉल देखने गए जिसकी हत्त्या कर कुँवा में फेंक दिए जाने के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने हत्त्या में शामिल मृतक के दो दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।घटना के बाद परिजनो ने फुटबॉल कमिटि पर हत्त्या का आरोप लगा रहे थे। इधर साहेबगंज जिले के पुलिस कप्तान नौशाद आलम ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की खुलासा कर दिया है।एसपी ने बताया कि हत्त्या के बाद एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था।टीम में कोटालपोखर थाना प्रभारी उपेंद्र दास,सब इंस्पेक्टर सिवदोय तिर्की सहित सशत्र जवान को तैनात किए गए थे।पूरे घटना की गहनता से छानबीन किया गया।फुटबॉल कमिटि के सभी सदस्यों से पूछताछ की गई थी।इसके बाद पुलिस ने मृतक के मित्र आकाश रजवाड़ पिता उमर रजवाड़,राहुल रजवाड़ पिता-कपूरचंद रजवाड़ दोनों सराईढेला गांव निवासी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई।पुलिसिया पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया।दोनों युवक ने कहा मृतक रंजीत रजवाड़ के फूल बांह शर्ट को खोलकर उन्हें फांसी में लटकाया था।जब दम घूंट गया तो उन्हें कुँवा में फेंक दिया गया।और गांव में कमिटि के सदस्यों द्वारा बंधक बनाए जाने की बात को फैला दी गई।आकाश रजवाड़ ने पुलिस को बताया कि रंजीत रजवाड़ का मेरी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था इस लिए उन्हें रास्ते से हटाने के लिए मर्डर कर दिया है।
क्या है मामला….
बीते 27 अक्टूबर की रात्रि में कोटालपोखर थाना क्षेत्र के बंशीकांटा में फुटबॉल खेल का फाईनल मुकाबला चल रहा था।फाईनल मैच की खुशी में डांस कार्यक्रम आयोजित किये गए।जिसे देखने रंजीत रजवाड़,आकाश रजवाड़ और राहुल रजवाड़ गया था।रंजीत को क्या पता डांस के बहाने उनकी हत्त्या की साजिश रची जा चुकी है।इसके बाद डांस को देखकर दोनों दोस्त लौट गए परन्तु रंजीत नही लौटा।इसके बाद परिजन खोजबीन में जुट गए।जब घर लौटे आकाश और राहुल से परिजनों ने पूछताछ किया तो दोनों ने बताया कि कमिटि के लोगों ने हम तीनों को बंधक बना लिया था।किसी तरह हमलोगों खिड़की तोड़कर भाग कर आये हैं लेकिन रंजीत को कमिटि के लोगों ने मारपीट कर वहीं रखा है।इसके बाद मृतक रंजीत के नाना बुधु रजवाड़ और परिजनो ने खोजबीन करते बंशीकांटा पहुंचे।काफी मशक्कत के बाद कुँवा से रंजीत का शव निकाला गया।मृतक के नाना बुधु रजवाड़ ने कमिटि पर आरोप लगाते हुए कोटालपोखर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था।