समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़:- भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय संगठन रामभक्त सेवा दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने पाकुड़ जिले के रतन भगत को संगठन जिला अध्यक्ष बनाया है.वही इस मामले पर संगठन ने रतन भगत से कामना करते हुए कहा कि रतन भगत संगठन के हित में बेहतर कार्य करेंगे। वही इस मामले को लेकर रतन भगत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस जिम्मेदारी को वह पूरी निष्ठा पूर्वक निभाएंगे और संगठन के विस्तार सहित समाज के हित में महत्वपूर्ण पहल भी करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज पाकुड़ जिले का डेमोग्राफी पूरी तरह से बदलता दिख रहा है।इसके लिए भी कुछ संगठन के बैनर तले कार्य करते हुए जिला प्रशासन एवं सरकार को इस ओर ध्यान केंद्रित करवाते हुए कोई ठोस पहल करवाने का कार्य करूंगा। वहीं मौके पर उपस्थित संगठन के पदाधिकारी गण एवं सम्मानित सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए संगठन के मजबूती की कामना करते हुए एकत्रित रूप से मजबूती से कार्य करने की बात कही।