Homeपाकुड़पॉलिटेक्निक के छात्रों का रिकॉर्ड प्रदर्शन,89.38 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
Maqsood Alam
(News Head)

पॉलिटेक्निक के छात्रों का रिकॉर्ड प्रदर्शन,89.38 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। पॉलिटेक्निक कॉलेज के शैक्षणिक सत्र 2020-23 का सभी विभागों में परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी गई है। इस बार सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग एवं माइनिंग इंजीनियरिंग में छात्रों ने रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है। ओवर ऑल 89.38 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है। यह पिछले चार वर्षों के दौरान रिकॉर्ड परिणाम है। परीक्षा परिणाम से एक तरफ छात्रों में उत्साह का माहौल है। वहीं कॉलेज प्रशासन भी छात्रों के परीक्षा परिणाम से काफी खुश हैं। यह रिकॉर्ड परीक्षा परिणाम इसलिए भी खास माना जा रहा है कि कोरोना काल में साल 2020 में उक्त सत्र के लिए छात्रों ने नामांकन लिया था। इस दौरान भी पॉलिटेक्निक कॉलेज ने अपने चिर परिचित अंदाज में छात्रों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया। ऑफलाइन क्लास के माध्यम से भी छात्रों को एक एक बिंदु पर गंभीरतापूर्वक शिक्षा मुहैया कराया। पॉलिटेक्निक के शिक्षकों ने बेहतरीन मार्गदर्शन दिया। तीन साल के डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के लिए छात्रों ने भी कड़ी मेहनत की। कोरोना काल के बाद ऑनलाइन क्लासेस शुरू हुई। इस दौरान भी शिक्षकों के मार्गदर्शन पर छात्र-छात्राओं ने अपने लगन से लक्ष्य को हासिल कर दिखाया। पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों का रिकॉर्ड परीक्षा परिणाम के पीछे कॉलेज के निदेशक अभिजीत कुमार, शासी निकाय की सदस्य रेणुका यशस्वी और प्रशासनिक पदाधिकारी निखिल चंद्रा की भूमिका सबसे अहम माना जा सकता है। कॉलेज की ओर से जारी रिजल्ट एनालिसिस से साफ पता चलता है कि निदेशक अभिजीत कुमार, शासी निकाय की सदस्य रेणुका यशस्वी, प्रशासनिक पदाधिकारी निखिल चंद्र और प्रिंसिपल सहित तमाम शिक्षकों और छात्रों ने किस कदर मेहनत की होगी।

यह रहा परीक्षा परिणाम–

इस सत्र (2020-23) में सिविल इंजीनियरिंग में 67 में से 55 छात्रों ने सफलता हासिल की है। इनमें से 9 ऐसे छात्र हैं जिन्होंने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 71 छात्रों ने परीक्षा दिया था। इनमें से 53 छात्रों ने सफलता हासिल की है। जबकि 25 ऐसे छात्र-छात्राएं हैं, जिन्होंने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किया है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 54 में से 50 छात्रों को सफलता मिली है। इनमें 7 छात्रों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया है। मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग में 28 में से 20 छात्रों को सफलता मिली है। इनमें 13 छात्रों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाया है। वहीं माइनिंग इंजीनियरिंग में 48 में से 44 छात्रों ने सफलता हासिल की है। इनमें 38 छात्रों ने 80 से ज्यादा अंक हासिल किया है।

निदेशक ने कहा—

निदेशक अभिजीत कुमार ने कहा कि छात्रों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना और उनका भविष्य संवारना ही हमारा प्रयास रहा है। कामयाबी की ऊंचाइयों तक पहुंचाना हमारा मकसद है। इस वर्ष उत्तीर्ण होने वाले कई छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट भी कराया गया है। निदेशक ने यह भी बताया कि चालू सत्र में नामांकन जारी है। पाकुड़ के सभी प्रखंडों से सैकड़ों छात्र-छात्राएं नामांकन ले चुके हैं। नामांकित छात्रों को संस्थान की ओर से लाभकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। योजनाओं का लाभ लेकर छात्र-छात्राएं काफी खुश हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments