अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय ने रक्षाबंधन उपहार के रूप में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती और सब्सिडी के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। हिसाबी राय ने कहा कि इससे गरीब और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। देश के 33 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कमी की गई है। एक गैस सिलेंडर 1100 की जगह अब 900 रुपए में मिलेंगे।उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मार्च 2023 में प्रदान की गई 200 रुपए की सब्सिडी के अलावा यह 200 रुपए की राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को 700 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। यह भी कहा कि अतिरिक्त 75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दी है। इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कुल लाभार्थियों की संख्या 10 करोड़ 35 लाख हो जाएगी। इधर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सह उज्जवला दीदी संघ की जिलाध्यक्ष संपा साह ने पाकुड़ की जनता और बहनों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने जन भावनाओं के अनुरूप गैस सिलेंडर का दाम कम कर रक्षाबंधन पर हम बहनों को बड़ा उपहार दिया है।