समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। सदर प्रखंड अंतर्गत मदरसा एसातुल इस्लाम मनिकापाड़ा में शिक्षक बहाली को लेकर सोमवार को राज प्लस टू विद्यालय में परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा दो घंटा विलम्ब होने के कारण केंद्र के बाहर अभ्यार्थियों ने जमकर हंगामा भी किया। दस बजे के जगह बारह बजे से परीक्षा शुरू किया गया। परीक्षा मौलवी, मैट्रिक व हाफिज पोस्ट के लिए लिया गया। हालांकि हाफिज पोस्ट में दो अभ्यार्थी होने के कारण इस पदा पर परीक्षा नहीं हुआ। मैट्रिक पद को लेकर 18 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से 17 ही उपस्थित हुए। वहीं मौलवी पद के लिए 15 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से 12 उपस्थित हुए। परीक्षा में आरोप प्रत्यारोप के कारण सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा लिया गया। ताकि किसी तरह का कोई शंका नहीं हो। मजिस्ट्रेड के रूप में एई श्यामदत्त शुक्ला मौजूद थे। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र के कारण दो घंटा परीक्षा विलंब से शुरू हुआ।