समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर थाना क्षेत्र के मुरुटिया अस्पताल के सामने एक व्यक्ति को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के पास से जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मुर्तुज शेख है और वह शक्तिपुर थाना क्षेत्र के नव ग्राम मालपाड़ा का रहने वाला है। थाना प्रभारी उत्पल दास ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी कि वह देसी कट्टा लेकर घूम रहा है। इसी सूचना पर मुरुटिया अस्पताल के सामने छापेमारी किया गया। इस दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में घूमते देखा गया। जिसे पकड़ कर पूछताछ करने पर टालमटोल जवाब देने लगा। उसके हाव-भाव से लगने लगा कि जरूर कोई गैरकानूनी काम में जुड़ा हुआ है। इसी संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला। थाना प्रभारी उत्पल दास ने बताया कि कट्टा और कारतूस बरामद होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद बरहमपुर की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत में पेशी के बाद 5 दिन का रिमांड देने की अपील की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ किया जाएगा। ताकि किस उद्देश्य से वह पिस्तौल लेकर घूम रहा था, इसका पता लगाया जा सके। अगर कोई घटना को अंजाम देने की मंशा से देसी कट्टा लेकर आया होगा, तो निश्चित रूप से पूछताछ में मामला साफ हो जाएगा। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।