Homeपाकुड़मजहब नही सिखाता आपस में बैर रखना,हिंदी है हम वतन है हिन्दोस्तां...
Maqsood Alam
(News Head)

मजहब नही सिखाता आपस में बैर रखना,हिंदी है हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा: सांसद विजय हांसदा

सांसद विजय हांसदा के सौजन्य से दावत ए इफ्तार का आयोजन

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

मक़सूद आलम की रिपोर्ट

पाकुड़ राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा के सौजन्य से पाकुड़ जिले के बैंक कॉलोनी स्थित विवाह भवन में 27 वें रमजान को दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया।

इफ्तार पार्टी में जिले के उप विकास आयुक्त शाहिद अख्तर, एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम, डीएसपी मुख्यालय बीएन प्रसाद सहित दूर दराज के हजारों रोजदारों के अलावा विभिन्न समुदायों के लोगों ने हिस्सा लिया व समाज में भाईचारे का संदेश दिया।

सांसद विजय हांसदा ने कहा कि पवित्र माहे रमजान इबादत का महीना है जो रोजेदारों को बुराइयों से बचने की सीख देता है। रमजान समाज में भाईचारे और समरसता की सीख देता है। जिसको अपनाने की महती आवश्यकता है।

दावत ए इफ्तार, फोटो- समाचार चक्र
दावत ए इफ्तार, फोटो- समाचार चक्र

सांसद ने कहा “मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा” हमारा ख़ून का रिश्ता है सरहदों का नहीं, इस लिए हमारे लिए सभी मजहब एक समान है। यह गांधी का देश है, इस देश को आगे बढ़ाने के लिए सभी को एक साथ मिलकर चलना होगा। इसके बाद रोजेदारों ने नमाज अदा कर पाकुड़ जिले सहित पूरे देश में अमन और चैन के लिये दुआ मांगी।

मौके पर झामुमों जिलाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, जिला उपाध्यक्ष समद अली, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख, पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी, अनारूद्दीन मिया, हबीबुर्रहमान, नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, सचिव नूर आलम, उपाध्यक्ष अजफरुल सेख, सचिव राजेश सरकार, उमर फारूक, प्रकाश सिंह, महमूद आलम, वसीम अकरम, मोसरफ हुसैन सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments